वैशाली नगर प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने मतदाताओं का किया आभार व्यक्त: कहा- चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे दोनों चरणों का मतदान ख़त्म हो गया। इसी कड़ी में वैशाली नगर विधानसभा के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मतदान समाप्त होने के साथ हमारा भी चुनाव अभियान का पहला भाग ख़त्म हुआ। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।

वैशाली नगर विधानसभा का अगला विधायक कौन होगा इसका फैसला हो चुका है लेकिन रिजल्ट के लिए हम सबको 3 दिसंबर का इंतजार करना होगा। पिछले 17 दिन से लगातार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा करने के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला, लोगो का प्यार और साथ भी मिला, किसी ने चाय पिलाया तो किसी ने खाना खिलाया। आप सभी ने कहीं न कहीं हौसला बढ़ाया। सभी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किए गए सहयोग के लिए, बहुत बहुत आभार किया।