Bhilai Times

भिलाई बिग ब्रेकिंग: वैशाली नगर विधायक भसीन का हुआ निधन, 79 की उम्र में ली अंतिम सांसे, CM बघेल ने जताया दुःख

भिलाई बिग ब्रेकिंग: वैशाली नगर विधायक भसीन का हुआ निधन, 79 की उम्र में ली अंतिम सांसे, CM बघेल ने जताया दुःख

भिलाईः छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि वैशाली नगर सीट से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का आज दोपहर निधन हो गया। विद्यारतन भसीन ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि विधायक भसीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज उनका निधन हो गया। उनका इलाज रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा था। आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी दुर्ग प्रवास पर है।

सीएम बघेल ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है। उन्होंने लिखा है की –
वैशालीनगर विधानसभा से भाजपा के विधायक श्री विद्यारतन भसीन जी के निधन का समाचार दुखद है।

हम सब उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके पारिवारजनों को हिम्मत दे।

पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा ने विद्यारतन भसीन के निधन पर शोक जताया है, उन्होंने कहा कि भसीन जी का दुख हमें हैं।


Related Articles