पूर्व पार्षद रश्मि सिंह के सेक्टर-1 निवास पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन… स्वागत समारोह में उमड़े लोग

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वैशाली नगर से नव निर्वाचित विधायक रिकेश सेन का लोगों से भेंट-मुलाकात जारी है। विधायक बनने के बाद क्षेत्र की जनता भी रिकेश सेन से मिल रही है। इसी बीच शुक्रवार को भाजपा की पूर्व पार्षद रश्मि सिंह के सेक्टर-1 निवास पर उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी के साथ वैशाली नगर के नव निर्वाचित विधायक रिकेश सेन का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से भाजपा विधायक रिकेश लोगों से सादगी पूर्वक मिल रहे हैं उनकी समस्याएं भी सुन रहे हैं सरकार गठन के बाद उनकी समस्याओं का समाधान का भरोसा भी दिला रहे हैं। रिकेश सेन के विधायक बनने के बाद से वैशाली नगर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस समारोह में सैकड़ो लोग शामिल हुए और रिकेश सेन को जीत की बधाई दी।

Exit mobile version