शकुंतला विद्यालय में संपन्न हुआ वन महोत्सव… कार्यक्रम में प्रश्रोत्तरी, चित्रकारी, नारा-लेखन, लघु नाटिका भाषण और प्रस्तुति का दिखा समावेश; डायरेक्टर संजय ओझा- “हर दिल में इनका सम्मान, हर घर में इनका स्थान”

भिलाई। ‘कंकरीट के कानन में अव पुनर्जागरण लाना है, हर बालक को ‘एक वृक्ष मां के नाम लगाना है’- ‘वन महोत्सव’ की इस परिकल्पना पर शकुंतला विद्यालय के हित प्रांगण में 8 जुलाई 2024 से 13 जुलाई 2024 तक ‘तरु नमः’ साप्ताह मनाया, जिसमें भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों-पर्व-परिचय, भाषण, प्रश्रोत्तरी, चित्रकारी, नारा-लेखन, लघु नाटिका को प्रस्तुत किया गया। उत्सव का समापन समारोह बड़े भव्य रूप में मनाया गया। इस आयोजन में पधारे गण मान्य प्रभारियों एवं अतिथियों का वैच लगाकर हार्दिक स्वागत किया गया। तत्पयात शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने मातृस्वरुपा तुलसी पौधे की चंदना कर जलसे की कड़ी को आगे बढ़ाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मिडल विंग के विद्यार्थियों द्वारा रोमांचित कर देने वाला नृत्य और गीत ‘छत्तीसगढ़ की वन है शान आओ पेह से कर से प्यार मोहक प्रस्तुति दी। हायर विंग ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ का आधार देकर भाव विभोर कर देने वाले संदेश संवाद की प्रस्तुत किया। वर्तमान पीढ़ी प्रकृति के प्रति संवेदनशील बने इस विषय के प्रोत्साहन हेतु विजय शिक्षकों के द्वारा छात्रों के निजी उद्यानों का निरीक्षण कर रिहान्स सरकार, पीहू शर्मा, गोहम्मद शहीद भौर इन्द्रपाल सिंह को पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षक एन. सुनील कुमार ने ‘वन संरक्षण-धरा’, हरियाली का आचरण के लिए शपथ दिलाई।

कार्यक्रम की पूर्णता पर ग्रुप आफ स्कूल्स के डायरेक्टर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगड़ता ऋतू-चक्र और मौसम का क्रूर मिजाज आज हर किसी को प्रकृति की ओर नौटने का मार्ग दिख रहा है। उन्होंने वृक्षों की ओर संकेत करते हुए कहा ‘हर दिल में इनका सम्मान, हर घर में इनका स्थान’ की प्रेरणा भरते हुए वन महोत्सव की बधाई दी। मंच संचालन की भूमिका छात्रा विद्या साव ने पूरी की। वहीं आभार प्रदर्शन एन. सुनील कुमार दायित्व निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार, आरती मेहरा (शकुंतला विद्यालय नंबर 2) मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), व्ही दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्य जी रंजना कुमार, अनिता नायर, हेडमिस्ट्रेस सुनीता सक्सेना, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, भारती जय कुमार (प्राचार्या कला केंद्र), प्रभारी राजेश वर्मा, वनिता ओझा, प्रतीक ओझा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं भी वन महोत्सव में पौधों के रोपण में भागीदार बने ।

5 जुलाई को शारदा विद्यालय, रिसाली वन महोत्सव
5 जुलाई शुक्रवार को शारदा विद्यालय, रिसाली में वन महोत्सव मनाया गया था। इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा मुख्य अथिति के रुपए में सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण ही सपूर्ण संरक्षण प्रक्रिया की नीत है इसका शुभ साज्य ही मानत जीतन ही सुन्दरता का पूरत है। फल्ठोंने अभी से प्रदूण मुक्त पर्यावरण बनाने की अपील की। मुख्य अतिथि के साथ विपिन ओझा (चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी), विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, प्राचार्या सुतापा सरकार, हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, वनिता एवं प्रतीक ओझा ने भी पौधारोपण में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

Exit mobile version