छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जाने के लिए शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस… दुर्ग से सिर्फ 8 घंटे का होगा सफर… देखिए क्या होगा शेड्यूल

भिलाई। छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बहुत जल्द विशाखापट्टनम जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद यानी की जून महीने से चलाई जाएगी। जिसे लेकर समय सारणी बनकर तैयार हो चुकी है। बतादे की छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश के लिए पिछले लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग की जा रही थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर ट्रेन चलाने की मांग की थी। जिसे लेकर रेल विभाग ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। अब वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रूट चार्ट बनकर तैयार हो गया है। अब बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जाने वाले लोगों को यह सुविधा मिलेगी।

बतादे कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में आंध्रा समाज के लोग निवास करते हैं। वहीं समाज के लोगों के द्वारा वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस बीच खबर यह भी आई थी की ट्रेन चलने वाली है, लेकिन किसी कारण से यह ट्रेन शुरू नहीं हो सकी थी। जिसके बाद समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रायपुर डीआरएम ऑफिस पहुंचा हुआ था।‌ अब आखिरकार एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन के संचालन की खबरों की खबर सामने आ रही है। हालांकि इस बार ट्रेन का रूट चार्ट भी बनकर तैयार हो गया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

इन जगहों से होकर गुजरेगी ट्रेन
सूत्रों को अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। दुर्ग से विशाखापट्नम वंदेभारत ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो दुर्ग से छूटने के बाद रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

(कंटेंट सोर्स – livehindustan.com)

Exit mobile version