भिलाई के इस थाने में रखी गाड़ियों में लगी आग; दमकल वाहन मौके पर पहुंची… आग भुझाने का कार्य जारी; देखिये Video

भिलाई के इस थाने में रखी गाड़ियों में लगी आग; दमकल वाहन मौके पर पहुंची

भिलाई। भिलाई के छावनी थाना के पीछे आग लग गई है। लंबे समय से छावनी थाने के पीछे पड़े कबाड़ में अचानक आग लगने से ऑफर तफरी मच गई थी। जानकारी लगने पर पुलिस ने फायरब्रिगेड को सूचना दिया गया है।

वही छावनी पुलिस की टीम ने कबाड़ में लगी आग को आधे से ज्यादा पहले ही बुझा दिया। उसके बाद दमकल वाहन पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाया जा रहा है। जिन कबाड़ वाहन में आग लगी है। सभी एक्सिडेंटल वाहन थे। कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन फिलहाल अभी नही हो पाया है।

देखिये Video :-

https://bhilaitimes.com/wp-content/uploads/2023/02/FIRE.mp4
Exit mobile version