CBSE द्वारा आयोजित “एक्स्पोज़र ट्रिप” में शामिल हुईं सीबीएसई की भिलाई सिटी कोर्डिनेटर विभा झा… हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय आयोजन

भिलाई। सीबीएसई द्वारा हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय “एक्स्पोज़र ट्रिप” में सीबीएसई की सिटी कोर्डिनेटर एवं केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने भाग लिया। इस एक्स्पोज़र ट्रिप में छत्तीसगढ़ से वे एकमात्र प्रिंसिपल थीं जिन्हें आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बी.जे. राव थे। कार्यक्रम का आयोजन हैदराबाद यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ एजुकेशन और एजुकेशन टेक्नोलॉजी ने किया। प्रिंसिपल विभा झा ने बताया कि यह दो दिवसीय एक्स्पोज़र ट्रिप काफी सार्थक रहा। आने वाले वर्षों में सीबीएसई के पाठ्यक्रम और परीक्षाओं में होने वाले परिवर्तन पर लंबी चर्चा हुई। अन्य प्रदेशों से आए प्रिंसिपल्स ने अपने सुझाव रखें। वाइस चांसलर श्री राव ने जिस सहजता से अपनी बातें सभी प्रिंसिपल्स के सामने रखीं उसने उन्हें काफी प्रभावित किया।

Exit mobile version