भिलाई। दुर्ग संभाग के बीएड कॉलेजों के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली है। छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज दुर्ग यूनिवर्सिटी में ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीएड कॉलेज के छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में उपस्थित हुए। जमकर नारेबाजी हुई। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी बातें रखी। कुलपति के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसे कुलपति ने गंभीरता से लिया और तत्काल बैठक बुलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।




छात्र नेता अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि, बीएड की पढ़ाई कराने वाले एमजे कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में जमकर मनमानी हो रही है। छात्रों से मनमाने तरीके से फीस की वसूली की जा रही है। यह कब तक चलेगा। छात्र परेशान है, इसलिए शिकायत की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में अतुल श्रीवास्तव, गुरलिन सिंह, फरहाज अहमद, आकाश कन्नौजिया, गुरुमुख सिंह ,फतेह सिंह ,अमन सोनी ,मुजामिल ,प्रशांत राव,कारण वैष्णव, शिवम तोमर, अमोल वर्मा, तुषार , निक्कू दिलशाद, अरमान मालिक समेत अन्य मौजूद रहें।

आपको बता दें कि इस ज्ञापन के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से एक रिलीज जारी हुई है। जिसमें कहा गया है, हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध बीएड शिक्षा महाविद्यालयों में विभिन्न प्रकार की अनियमितता बरतें जाने संबंधी छात्रसंघठन द्वारा विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा को सौंपे गये ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए कुलपति ने आज समस्त बीएड कॉलेज के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक लीं।

यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज दोपहर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विष्वविद्यालय परिसर में कुलपति, डॉ. पल्टा एवं अन्य अधिकारियों से सीधे भेंट कर बीएड महाविद्यालयों में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिये जाने तथा अन्य मदों में फीस एकत्रित किये जाने संबंधी शिकायत की थीं। विद्यार्थियों की यह मांग थी कि विवि इस संदर्भ मे ंबीएड महाविद्यालयों के प्राचार्यों से सीधे सम्पर्क कर इस दिषा में कडे़ निर्देष जारी करें।

विद्यार्थियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेखित शिकायतों पर सीधे चर्चा करने हेतु कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने समस्त बीएड कॉलेज के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किया। कुलपति ने बीएड कॉलेज में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों से आव्हान किया कि यदि किसी शिक्षा महाविद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक किसी भी प्रकार के शुल्क की मांग की जाती है तो विद्यार्थी सीधे विवि में इसकी शिकायत करें। विवि विद्यार्थियों की षिकायत सहीं पाये जाने पर संबंधित महाविद्यालयों के प्रति शासकीय नियमानुसार कार्यवाही करेगा।

बैठक में उपस्थित विष्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं 45 शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्यों को संबोधित करते हुए डॉ. पल्टा एवं कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय यह सुनिष्चित् करे कि शुल्क के साथ-साथ अन्य किसी भी प्रकार की समस्या किसी भी विद्यार्थी को न हों।

शासन के फीस नियामक आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क तालिका के अनुसार ही शुल्क लेवें। डॉ. पल्टा ने समस्त प्राचार्यों को जानकारी दी कि बीएड की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर माह के तृतीय सप्ताह से आरंभ करने की विष्वविद्यालय परीक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। समस्त विद्यार्थियों को इस संबंध में सूचित करें।

आज विद्यार्थियों के प्रदर्षन के दौरान उनसे मिलने वालों में कुलपति, डाॅ. पल्टा के अलावा कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, डीसीडीसी, डॉ. प्रीता लाल, खेल संचालक, डॉ. दिनेष नामदेव, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, वित्त अधिकारी, सुषील गजभिये आदि शामिल थें।
