राजस्व शिविर में पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल: SDM ने किया सस्पेंड, किसान से मांगा था पैसे

डेस्क। छत्तीसगढ़ में एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसके जगह पर दूसरी पटवारी को पदभार सौंपा गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन दिनों 6 जुलाई से 20 जुलाई तक विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे आम लोगों को राजस्व संबंधित समस्या का समाधान आसानी से मिल सके। इसी बीच में राजस्व विभाग के एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। पूरा मामला कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम चतरी का है।

कबीरधाम जिले के 90 ग्राम पंचायत में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है क्योंकि लोगों को तहसील कार्यालय का चक्कर काटना न पड़े। मामला पंडरिया ब्लॉक के हल्का नम्बर – 15 ग्राम चतरी का है। एक किसान खेती किसानी संबंधित अपनी समस्या को लेकर पटवारी के पास पहुंचे हुए थे। इस दौरान पटवारी ने किसान से पैसों की मांग की। पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी सस्पेंड कर दिया गया है। पटवारी का नाम घनश्याम मेरावी बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले में पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर की ओर से जांच की गई। साथ ही पीड़ित किसान का बयान लिया गया। एसडीएम ने बताया कि एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो मिला है। साथ ही पीड़ित किसान का बयान लिया गया। बयान और प्रारम्भिक जांच के आधार पर पटवारी घनश्याम मेरावी को सस्पेंड कर दिया गया है। अब उनके जगह का प्रभार हल्का पटवारी क्रमांक 18 ग्राम अमरपुर भागवत राज को सौंपा गया है।

Exit mobile version