सुरक्षा के प्रति दुर्ग पुलिस की सजगता: खुर्सीपार में लिफ्ट के नाम पर बाइक की लूट और मोटर साइकिल चोरी के 4 आरोपियों को पकड़ा… चोरी का माल बरामद

भिलाई। खुर्सीपार थाना पुलिस ने हाल ही में दो अलग-अलग लूट के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से न केवल चोरी की गई संपत्ति बरामद की गई, बल्कि इलाके में सुरक्षा का एहसास भी बढ़ा है।

पहला मामला 16 अक्टूबर 2024 का है, जब प्रार्थी उदय कुमार निषाद, निवासी गौतम नगर, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रात करीब 10:45 बजे वह दूध लेने जा रहे थे, तभी खिलू और रोशन नामक दो युवक उन्हें रोककर गले में कटर लगाकर पैसे और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी पड्डा प्राईड अंग्रेजी शराब दुकान के पास मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने उक्त मोबाइल गौतम नगर से लूटा था। उनके पास से एक वीवो 20 कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत 10,000 रुपये), प्रार्थी का आधार कार्ड और लूट में इस्तेमाल किया गया थर्माकोल कटर बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलू (पिता: शिव नारायण, उम्र: 19 वर्ष, निवासी: गौतम नगर)
  2. रोशन यादव (पिता: फीरत यादव, उम्र: 19 वर्ष, निवासी: गौतम नगर)

दूसरा मामला 18 अक्टूबर 2024 का है, जब खुर्सीपार पुलिस ने लिफ्ट लेने के बहाने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। प्रार्थी अजय यादव ने शिकायत की थी कि उन्होंने अपने पैशन प्रो मोटरसाइकिल को लिफ्ट देने वाले युवकों को चोरी कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार उर्फ राजा (23) और राहुल विश्वकर्मा (22) के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 112 के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version