भिलाई। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल भी खैरागढ़ उपचुनाव की कमान संभाल चुके हैं। रविवार को खैरागढ़ विधानसभा के बाजार अतरिया, जालबांधा, करमतरा, रेंगाकठेरा, सोनभठ्ठा, धनेली, सलोनी में जनसभा को संबोधित किया। सांसद विजय बघेल ने कहा, खैरागढ़ का चुनाव छत्तीसगढ़ का भविष्य तय करेगा। चुनाव में भाजपा की जीत अवश्य होगी।
खैरागढ़ में जितने भी विकास कार्य हुए हो भाजपा शासन काल में हुए 3 सालों में एक भी विकास नहीं हुआ। 12 तारीख के चुनाव में कांग्रेस को 12 बजाना है। खैरागढ़ का चुनाव नहीं पूरे छत्तीसगढ़ का उपचुनाव है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि झूठ और फरेब की सरकार को जनता सबक अवश्य सिखाएगी।
हमारे प्रत्याशी सबसे कम वोट 870 वोट से हारे थे। कांग्रेस तीसरे स्थान पर थी। इसे फिर तीसरे स्थान पर लाना है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार झूठ पर सत्ता में आई है, बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी। शराबबंदी की बात की थी जिसे अब तक पूर्ण नहीं किया गया।
बाजार अतरिया मे कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता सभी मतदाताओं के पास जा कर हाथ जोड़कर भाजपा प्रत्याशी को जीताने पूरा जी जान लगा देंगे। मुख्यमंत्री कहते हैं कि 24 घंटे में जिला बनाया जाएगा तो यह 3 साल पहले क्यों नहीं बनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रभारी राजेश मूणत, विधायक नारायण चंदेल, पूर्व विधायक बीरेंद्र साहू, राकेश पांडे, ललित चंद्राकर, प्रभारी खूबचंद पारख ,आशु चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत, शशि बघेल, प्रमोद सिंह, शारदा गुप्ता, प्रकाश गेडाम, विशाल नायर, अविनाश यादव, राजेश सिगं समेत अन्य मौजूद रहे।