विशाखा राय ने जीता फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब, भिलाई में की है पढ़ाई

भिलाई। फेमिना मिस इंडिया 2024 के 60वें संस्करण में भिलाई में पढ़ी विशाखा राय ने मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब जीता है. मुंबई के टाइम्स टावर में आयोजित एक शानदार समारोह में 21 वर्षीय विशाखा के सर पर ताज पहनाया गया, जिन्होंने अपने करियर कका शुरुआती साल छत्तीसगढ़ में बिताया है.

इस मौके पर उनके परिवार ने कहा कि वे विशाखा की इस सफलता से बहुत खुश हैं. विशाखा के परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ी बहन शामिल हैं. परिवार ने विशाखा के मॉडलिंग करियर में पूरा सहयोग दिया है. परिवार में सभी चाहते हैं कि विशाखा इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छूती रहें.

विशाखा के पिता, वीके राय ने बताया कि शुरुआत से ही विशाखा की रुचि मॉडलिंग, एक्टिंग और डांस में रही है. उन्होंने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र से की थी. फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब जीतने से पहले विशाखा ने मॉडलिंग के लिए विशेष कोर्स किया और जॉय टाइम्स फ्रेश फेस की विनर भी रह चुकी हैं.

Exit mobile version