भिलाई नगर। केव्ही ग्रूप ने रविवार 17 सितंबर को अपने औद्योगिक संस्थानों कन्हैया स्टील इंडस्ट्री और केव्हीपी केबल एंड वायर्स में विश्व निर्माता भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती मनाई। पं.मोनू महाराज ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। चेयरमैन के.के. झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने पूरे स्टाफ के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा एवं आरती की एवं मंत्रोचार के साथ हवन में भाग लिया।

इस अवसर पर विशेष रूप से समाजसेवी अनिल सिंह, लल्लन तिवारी, पत्रकार अरविंद सिंह,स्टाफ संदीप अग्रवाल, थनेश शर्मा, देवीदास, रामजी देवांगन,दिनेश चक्रवर्ती,भुवनेश्वर सोनवानी, नारायण, श्यामलाल, छोटू पटले, जितेंद्र, शशि दीदी ने भी भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा की एवं उनका आशीर्वाद लिया। अंत में प्रसाद एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।