ऐसा पहली बार: छत्तीसगढ़ में 18 साल के होते ही युवाओं को डायरेक्ट मतदान करने का मौका… चुनाव आयोग की स्पेशल सर्विस; एग्जाम फॉर्म के साथ मिलेगा वोटर एप्लीकेशन फॉर्म… कार्ड की होगी होम डिलीवरी; हेल्पलाइन ऐप से भी बनवा सकते है वोटर ID

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव होने वाले है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग ने 17 साल से ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल सर्विस शुरू कर दी है। जिन स्टूडेंट्स की उम्र 1 अक्टूबर 2023 या उससे पहले 18 साल होने वाली है। उन सभी स्टूडेंट्स को स्कूल में एग्जाम फॉर्म के साथ निर्वाचन आयोग का फॉर्म-6 भी प्रदान किया जा रहा है। स्टूडेंट ये फॉर्म अपने-अपने स्कूलों में ही जमा करेंगे। सभी स्टूडेंट्स का का वोटर ID कार्ड फॉर्म जमा करने के बाद इसके कुछ दिन बाद सीधे होम डिलीवरी हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ में एक जनवरी से एक अक्टूबर के बीच 18 वर्ष पूर्ण करने वाले करीब पांच लाख छात्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें से कुछ छात्र 11वीं, 12वीं और कुछ कॉलेज के प्रथम वर्ष में हैं। ऐसा पहली बार होगा कि 18 साल के होते ही युवाओं को सीधे वोट डालने का मौका मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस काम के लिए शिक्षा विभाग और कलेक्टरों से हर स्कूल में एक नोडल अफसर बनाने के लिए कहा है।

नोडल अफसर उसी स्कूल के शिक्षक या कर्मचारी हो सकते हैं। छात्र वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। छात्रों को वोटर कार्ड के फायदे भी ये नोडल अफसर ही बताएंगे। दरअसल निर्वाचन आयोग ने पिछले साल इसकी घोषणा की थी कि 1 जनवरी 2023 को जो भी 18 साल के होने वाले हैं, वे भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं।

Exit mobile version