सुकमा। जिला प्रशासन सुकमा द्वारा जिले के प्राथमिक शालाओं में संचालित प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं विकासखण्ड कोन्टा में पुनः संचालित शालाओं में तकनीकी सहयोग एवं फील्ड विजिट कर जिला प्रशासन को रिपोर्टिंग करने हेतु जिला समन्वयक की नियुक्ति किया जाना है। इसके लिए स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का वॉक-इन-इन्टरव्यू 23 जनवरी दिन सोमवार को पूर्वान्ह 10 बजे से स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास सुकमा में किया जाएगा। संबंधित विस्तृत जानकारी जिला सुकमा के वेबसाइट www.sukma.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।

