भिलाई निगम आयुक्त को वार्डवासियों ने लिखा पत्र: भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का किया विरोध… साथ ही रखी ये मांग

भिलाई। भिलाई नगर निगम के नेहरू नगर जोन के वार्ड – 4 के वार्डवासियों द्वारा सामुदायिक भवन बनाए जाने के विरोध में भिलाई निगम आयुक्त को पत्र लिखा गया। दरअसर भिलाई के कलोनी नेहरू नगर पश्चिम वार्ड – 4 के ब्लॉक नं 55 के सामने पूर्व नगर विन्यास में समता उद्यान है । जहां हाल ही फेसिंग कर वृक्षारोपण किया गया और ओपन जीम का आइटम व बैंच लगाया गया। जहां पर स्थानीय पार्षद द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया । जिसके विरोध में वार्डवासियो ने निगम को पत्र लिखा।

Exit mobile version