प्राइवेट कार में पुलिस का नेम प्लेट, सायरन, ब्लेक फिल्म और मोनो लाईट लगाकर दिखा रहा था स्वैग… पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; गाड़ी जब्त

  • संदिग्ध वाहन को पुलिस ने सिरसा गेट से पीछा कर खुर्सीपार चौक में घेरा बंदी कर पकड़ा
  • वाहन चालक ने बताया कि वह रायपुर एयरपोर्ट से बुकिंग लेकर दुर्ग आ रहा था
  • वाहन में पुलिस के नेम प्लेट, सायरन, ब्लैक फिल्म और मोनो लाइट का गलत उपयोग किया गया था
  • वाहन मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई
  • वाहन को थाना खुर्सीपार के सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

दुर्ग। दुर्ग जिले में यातायात पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा, जिसमें पुलिस के नेम प्लेट, सायरन, ब्लैक फिल्म और मोनो लाइट का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा था। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक 28 दिसंबर को यातायात पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन (सीजी 13 यूजी 8280) में पुलिस का नेम प्लेट, सायरन और ब्लैक फिल्म लगी है। यह वाहन रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहा था और कुम्हारी चौक पर रोकने पर कट मारकर भागने का प्रयास किया गया। बाद में सिरसा गेट और डबरापारा चौक पर भी इसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वाहन चालक जितेन्द्र दुबे ने भागने का प्रयास किया।

यातायात पुलिस दुर्ग के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे और आरक्षक महेश यादव ने सिरसा गेट से वाहन का पीछा किया और खुर्सीपार चौक में जाम लगाकर उसे पकड़ा। वाहन चालक ने बताया कि वह रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग के लिए बुकिंग लेकर आ रहा था और उसे डर था, जिसके कारण उसने वाहन नहीं रोका।

यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत इस वाहन और चालक के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें प्राइवेट वाहन में पुलिस लाइट, सायरन लगाना और ब्लैक फिल्म का उपयोग करना शामिल है। वाहन को थाना खुर्सीपार के सुपुर्द किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा और उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सदानंद विध्यराज ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version