नई दिल्ली। पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University Blast) में एक कार में धमाका हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में मारे गए चारों लोग चीन के नागरिक हैं. ये धमाका यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुआ था.
धमाके के वक्त कार में चीनी लोग सवार थे. इस धमाके में मारे गए लोगों में चीनी टीचर और ड्राइवर शामिल हैं. धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया गया है कि ये कार चाइनीज इंस्टीट्यूट की थी. फिलहाल कैंपस में सुरक्षाबल मौजूद हैं. साथ ही आग को बुझा दिया गया है.
कराची यूनिवर्सिटी में चीनी सेंटर के पास सुसाइड बॉम्बर ने अपने को उड़ा लिया। हमले में चार लोगों की जान गई जिसमें तीन चीनी नागरिक बताए जा रहे हैं। इस हमले की ज़िम्मेदारी बलोचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने ली है। pic.twitter.com/k22mwH1tXs
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 26, 2022
इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. BLA की महिला हमलावर ने इस धमाके को अंजाम दिया है. आत्मघाती हमलावर का वीडियो सामने आ गया है. महिला ने कार के पास आने के बाद खुद को बम से उड़ा लिया. बलूच लिबरेशन आर्मी पहले भी इस तरह के हमलों को अंजाम दे चुका है.
ख़बरों के मुताबिक़ कराची यूनिवर्सिटी के अंदर चीन के कन्फ़्यूशियस सेंटर को निशाना बना कर किया गया हमला। मृतकों में तीन चीनी नागरिक बताए जा रहे हैं। https://t.co/KkgT6ZGLLr
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 26, 2022
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में घायल तीन लोगों में एक विदेशी नागरिक, एक रेंजर अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. ये धमाका स्थानीय समय के मुताबिक 1.52 बजे कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास मौजूद एक वैन में हुआ.
कंफूसियस इंस्टीट्यूट कराची यूनिवर्सिटी में चीन की भाषा सिखाने वाले एक सेंटर है. धमाके के तुरंत बाद बचाव दल और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है.
आतंकी हमले की हो रही जांच
जियो न्यूज ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि धमाके के वक्त सात से आठ लोग कार में सवार थे. शुरुआत रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाका गैस सिलेंडर की वजह से हुआ है. हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से धमाके की असल वजह को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सूत्रों ने आगे कहा कि पीड़ित इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) से कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट लौट रहे थे. कराची के पूर्वी पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुकद्दस हैदर ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस बीच, गुलशन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोट आतंकवादी हमला था या महज एक दुर्घटना.