दुर्ग जिले के गांवों में पानी की समस्या, गंगरेल से पानी छोड़ने जिला पंचायत अध्यक्ष बंजारे ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। गर्मी का सीजन आते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बड़ी समस्या चल रही है। भूजल स्तर नीचे चला गया है। तालाब, कुंआ और नलकूप सूखते जा रहे हैं। पानी की समस्या के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष (दुर्ग ) सरस्वती बंजारे ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात कर इस भीषण समस्या से अवगत कराया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या दूर करने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और गंगरेल बांध से तुरंत नहर में पानी छोड़ने की बात कही।


Exit mobile version