कल भिलाई के इस सेक्टर में नहीं खुलेगा नल… सामने आई वजह, BSP ने दी जानकारी

रिसाली। दुर्ग जिले के रिसाली सेक्टर में कल यानि की 26, अगस्त को पेय जलापूर्ति बाधित रहेगी। BSP के नगर सेवा विभाग के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, जल प्रदाय प्रणाली के मुख्य वाल्व में खराबी आने के कारण रिसाली सेक्टर में सुबह के समय के नियमित पेयजल वितरण प्रभावित रहेगा, वाल्व का संधारण कार्य प्रगति पर है। अतः सुधार कार्य पूर्ण होते ही कल दोपहर तक पेयजल आपूर्ति की जायेगी। विभाग ने रिसाली क्षेत्र के रहवासियों से सहयोग का अनुरोध किया है।

Exit mobile version