मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज आंधी, बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

Exit mobile version