रायपुर। छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में जोरदार बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज तो कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में पहली सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने पहली सितंबर को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर शामिल है। इन जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है उनमें बस्तर, कोंडागांव, नाराणपुर, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद के लिए जारी किया गया है। साथ ही रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबांद, महासमुंद के मौसम में बदलाव हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी आंध प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा से लगे बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में आगामी 04 दिनों में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने तथा एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
वहीँ, प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही । प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी । 01 स्थान पर भारी वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक वर्षा स्टेशन सुकमा (जिला सुकमा) में 08 cm दर्ज की गयी।
प्रदेश के रायपुर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे तथा सभी शेष संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.8°C राजनन्दगाँव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.7°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया ।