छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है? प्रदेश में 131 सक्रीय मामले… देखिये रायपुर-दुर्ग समेत किस जिले में कितने मामले?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की अभी क्या स्थिति है अगर ये सवाल आपके मन में है तो इसका जवाब इस खबर में आपको मिलने वाला है। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। रायगढ़ जिले में 6 और बीजपुर जिले में 1 मरीज की पहचान हुई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार राज्य में कुल 691 लोगों की जांच की गई थी। आपको बता दें, इससे पहले जांच में शनिवार को 24 संक्रमित मिले थे।

एक्टिव केस की बात की जाए तो वर्तमान में प्रदेश में 130 सक्रीय मामले हैं। मिली जानकारी के अनुसार 8 लोग होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान रिकवर हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर 1.01% है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने खांसी बुखार या कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।

देखिये सभी जिलों का हाल :-

Exit mobile version