जब SP Dr. Abhishek Pallava ने लौटाए 100 से अधिक गुम मोबाइल; खुशी जाहिर करते हुए लोगों ने लिया सेल्फी… कुल 12 लाख रूपए के मोबाईल बरामद

भिलाई। दुर्ग जिले में 100 से अधिक गुम मोबाइलों को पुलिस ने खोज कर उनके असली मालिकों को लौटाया है। ए.सी.सी.यू द्वारा खोजा गया 101 नग गुम मोबाईल। पुलिस के अनुसार तकरीबन 12 लाख रूपये के मोबाईल बरामद हुए है। मोबाइल को संबंधितो को किया जा रहा है वितरण। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट की कार्यवाही। जिले में गुम मोबाईल के संबंध में लगातार मोबाईल गुमने की रिपोर्ट प्रार्थियों द्वारा थानो में दर्ज कराई जा रही है। जब मोबाइल वितरण किया जा रहा था। तब SP डॉ. अभिषेक पल्लव के साथ लोगों की सेल्फी लेने की होड़ लग गई।

जिससे पुलिस दुर्ग रेंज दुर्ग आनंद छाबड़ा (भा.पु.से) के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से) को गुम मोबाईलो की पतासाजी कर प्रार्थियों के सुपुर्द करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम राजीव शर्मा ( रा. पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को गुम हुये मोबाईलों को खोज कर संबंधित मोबाईल स्वामियों को वितरण करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2022-2023 के गुमे हुये मोबाईलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 101 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों जुमला कीमती तकरीबन 12 लाख रूपये का बरामद किया गया जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत् वितरण किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर दुर्ग पुलिस के सोशल एकाउन्ट (फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्वीटर) पर चरामद मोबाईल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी जिससे मिलान कर संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते है मोबाईलों की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग