महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त कब मिलेगी महिलाओं को ? डिप्टी CM साव ने दी जानकारी, बोले…

महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त कब मिलेगी महिलाओं को ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त 1 मई को मिलने जा रही है। इस योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए कहा कि, कल माताओं को तीसरी किश्त मिलेगी, जब तक हमारी सरकार रहेगी, महिलाओं को राशि मिलती रहेगी।

प्रदेश सरकार ने दूसरी किस्त 1 अप्रैल को देने का ऐलान किया था। हालांकि महिलाओं को खाते में 2 और 3 अप्रैल तक दूसरी किस्त पहुंच गई थी। इसका मुख्य कारण वितीय वर्ष बताया जा रहा था। इसलिए महिलाओं को 1 नहीं, 2 और 3 तारीख को पैसा मिला था।

महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने शादीशुदा महिलाओं को सरकार की ओर से पैसा दिया जाता है। हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत पहली क़िस्त की राशि 10 मार्च को दी गई थी।

Exit mobile version