रायपुर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री शुरू: फैंस में टिकेटों के रेट को लेकर नाराजगी… IPS डांगी को सुरक्षा का जिम्मा, CSCS अध्यक्ष ने क्या कहा…? स्टूडेंट्स को कहां और कैसे मिलेगा 1000 रूपए में टिकट; जानिए सभी डिटेल्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना तय है। मैच के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन टिकट पेटीएम इनसाइडर के द्वारा बुक किए जा सकते है। मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए 1000 रूपए में स्टूडेंट ID दिखाने पर टिकट बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में 28 नवंबर से मिलेगा। ऑनलाइन बुक किए गए टिकट का हार्ड कॉपी भी इंडोर स्टेडियम से कलेक्ट करना होगा। कोई कूरियर सेवा नहीं अर्रेंग की गई है। टिकट के दर को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है।

CSCS अध्यक्ष ने बताया टिकट के दर महेंगे क्यों?
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह मे महंगी टिकट के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि, रायपुर में क्रिकेट का आयोजन तिरुवनंतपुरम या गुवाहाटी जैसे शहरों से महंगा होता है। रायपुर का स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है लिहाजा यहां आयोजन से जुड़े खर्च ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि जो काम गुवाहाटी के स्टेडियम में 200 गॉड्स कर सकते हैं, रायपुर के स्टेडियम में 1300 गॉड्स लगाने पड़ते हैं। लॉजिस्टिक, सिक्योरिटी बहुत सी चीजें हैं, जिनमें यहां खर्च अधिक होता है। बड़े शहरों में होने वाले मैच के टिकट्स की तुलना में रायपुर में तय किए गए दाम कम ही हैं। जुबिन के मुताबिक बाकी की कैटेगरी में जो टिकट हैं जैसे सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम स्टैंड और कॉर्पोरेट बॉक्स इनमें खाने-पीने की व्यवस्था भी दी जाएगी।

तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी जैसे शहरों में टिकट के दर है कम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 सीरीज खेली जा रही है। इसके आगामी मैच तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी हैं। ये टिकट भी ऑनलाइन मिल रहे हैं। बुक माई शो काे जांचा गया तो पता चला कि 28 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले मैच के टिकट के दाम 500 रुपए से शुरू हो रहे हैं। वहीं, तिरुवनंतपुरम में मैच देखने के लिए कम से कम 750 रुपए देने होंगे।

टिकट का प्राइस
कीमतों की बात करें तो अपर स्टैंड के लिए 3500 रुपये, लोवर स्टैंड के लिए 7500, 5000 और 4000 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं सिल्वर स्टैंड के लिए 10,000, गोल्ड स्टैंड के लिए 12,500, प्लेटिनम स्टैंड के लिए 15,000, कॉरपोरेट बॉक्स के लिए 25,000 रखे गए हैं। इसके अलावा स्टूडेंट को इस बार टिकट मात्र एक हजार रुपये में मिलेगी।

पिछली बार 500 रुपए था टिकट का दाम
जनवरी 2023 में रायपुर के स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ था। ये BCCI की ओर से पहला मैच था जो छत्तीसगढ़ में हुआ। इस मैच के टिकट 500, 1000, 1250 और 1500 रुपए में मिल गए थे। उस मैच में सिल्वर टिकट 5 हजार की, गोल्ड टिकट 6 हजार और प्लैटिनम 7 हजार पांच सौ रुपए में मिले थे, जबकि कॉर्पोरेट टिकट का दाम 10 हजार रुपए था।

रायपुर आकर काउंटर से लेना होगा टिकट
छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर या भारत के किसी भी शहर से ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद रायपुर आकर काउंटर से टिकट की हार्ड कॉपी लेना जरूरी होगा। क्रिकेट फैंस के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में इसके लिए 6 काउंटर बनाए जा रहे हैं। डिजिटल पेमेंट करने के बाद पेमेंट का स्क्रीनशॉट या डिजिटल पेमेंट रिसिप्ट को इस काउंटर पर दिखाना होगा। यहां लोगों को टिकट की हार्ड कॉपी दी जाएगी। इस हार्ड कॉपी के जरिए ही रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच देखा जा सकेगा। माना जा रहा है कि इस वजह से शहर के बीचों बीच हजारों लोगों की भीड़ पहुंचेगी। दूसरे शहरों से मैच देखने आने वालों के लिए टिकट की हार्ड कॉपी लेकर फिर स्टेडियम पहुंचना मुश्किल बढ़ाने वाला है।

IPS रतन लाल डांगी को बनाया गया सुरक्षा का प्रभारी
रायपुर में होने वाले इंडिया आस्ट्रेलिया मैच के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। 2 IG, 3 DIG, 8 SP, 16 ASP, 30 DSP और 80 TI स्तर के अधिकारियों समेत 1 हजार पुलिस अधिकारी जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पूरी सुरक्षा का प्रभारी IG रायपुर रेंज IPS रतन लाल डांगी को बनाया गया है।

Exit mobile version