CG – फोन पर बात करते-करते किशोरी ने नदी में लगाई छलांग… देवदूत बनकर पहुंचे पुलिस, बचाई जान… समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोका, देखिए Video

फोन पर बात करते-करते किशोरी ने नदी में लगाई छलांग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के एक जिले में ऐसी घटना घटी, जिसे देख लोग पुलिस की बहादुरी और शातिर दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. दर्री पुलिस की सजगता से एक युवती की जान बच गई. भवानी मंदिर के पास दर्री डेम हसदेव नदी के ऊपर बने नए पुल से युवती छलांग लगाकार जान देने जा रही थी. इस बीच पुलिस की नजर लड़की पर पड़ गई. पुलिस तत्काल हरकत में आई और युवती का हाथ पकड़ लिया और उसे ऊपर खींच लिया.

बताया जा रहा है कि किशोरी काफी समय से डेम के ऊपर घूम रही थी और मोबाइल में बातचीत कर रही थी और रो रही थी. राहगीरों की नजर उसपर पड़ी, तो उन्हें लगा कि किशोरी परेशान है और कोई अनहोनी हो सकती है. इस अंदेशा से दर्री थाना पुलिस को सूचना दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे समझाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान अचानक लड़की ने डैम मे छलांग लगा दी. हालांकि पुलिस जवानों की तत्परता से किशोरी की जान बच गई. पुलिस जवान ने झट से लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसको ऊपर निकाला.

मामले की हो रही जांच
पुलिस द्वारा किशोरी को बचाने के बाद वह काफी डरी सहमी थी और रो-रोकर उसका बुरा हाल था. पुलिस उसे समझा रही थी, लेकिन उसके आंसू रुक ही नहीं रहे थे. पुलिस ने उससे घटना के पीछे की वजह पूछी, तो उसने कुछ पारिवारिक विवाद की जानकारी दी है. दर्री पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जहां जानकारी ली जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में किशोरी की जान सुरक्षित बच गई है.

Exit mobile version