सरपंच चुनाव में पत्नी को मिली हार, गम में पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब दुखद घटनाएं भी सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से आया है। यहां एक युवक ने पत्नी के सरपंच चुनाव में हार मिलने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश गांव के बीच चौराहे पर पेड़ पर झूलते हुए मिली। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

यह मामला राजनांदगांव के मोखली गांव का है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आखिरी चरण का मतदान 23 फरवरी को पूरा हुआ। इसके बाद परिणाम सामने आए, जिसमें सरपंच प्रत्याशी रही महिला को हार का सामना करना पड़ा। इधर जीत की उम्मीद लगाए बैठे पति छबिलाल साहू को हार पर गहरा सदमा लगा। इस गम को सहन नहीं कर पाए और फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी लाश गांव के बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला।

सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक छबिलाल सरपंच चुनाव में पत्नी को मिली हार के बाद से परेशान था, जिसके बाद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version