भिलाई। भिलाई में रविवार सुबह ट्रैन से कटकर एक महिला की मौत हो गई है। ये घटना भिलाई पावर स्टेशन में हुई। पैसेंजर ट्रैन के निचे आने की वजह से उसकी मौत हो गई। सुचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए सुपेला के शासकीय अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान गौतम नगर खुर्सीपार निवासी डॉली साहू के रूप में हुई है। उसके दो बच्चे है। वो अपनी बेटी के साथ भिलाई में रहती है। उसका बेटा विशाखापट्टनम में जॉब करता है। बताया जा रहा है की वो कुछ दिन पहले ही अपने बेटे के पास गई हुई थी। वहां से रविवार सुबह वो विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर से भिलाई लौटी थी।
सुबह 6 बजे महिला ट्रेन पावर हाउस रेलवे स्टेशन में रुकी। डॉली ट्रेन से उतर रही थी, कि अचानक ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसल गया। वह ट्रेन के नीचे चली गई। ट्रेन चलने से वो ट्रैक में पहिए के नीचे आ गई और उसका शरीर कट गया। जब ट्रेन गुजरी तो महिला का शरीर कई टुकड़ों में कट गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।