मुरुम खदान में डूबने से महिला की मौत, दुर्ग SDRF की टीम ने निकाला शव

दुर्ग। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के पटरीपार मुरुम खदान में डूबकर महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची। डीप ड्राइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव ने कड़ी मेहनत कर बॉडी को खदान से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।

मृतका का नाम 24 वर्षीय शिवकुमारी पिता कृष्ण बिहारी शर्मा है और वह पटरीपार हथखोज की रहने वाली थी। इस रेस्क्यू अभियान में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव, राजू महानंद, दिनेश चंद्राकर, ओंकार, आशीष सिन्हा,मोहन, हबीब खान शामिल थे।