DSP के बाद महिला SI की हत्या: चेकिंग के दौरान चढ़ाई गाड़ी… आरोपी ने महिला सब इंस्पेक्टर को कुचला… हुई मौत

नई दिल्ली। हरियाणा में मंगलवार को अवैध खनन की जांच करने गए एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की डंपर (Haryana DSP murder) से कुचलकर हत्या कर दी गई. अब ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है. यहां राजधानी रांची में मंगलवार रात को एक महिला सब-इंस्पेक्टर (Ranchi sub-inspector mowed) को वाहन चेकिंग के दौरान कुचल दिया गया और उनकी मौत हो गई.

संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं. मामले में रांची के एसएसपी (Ranchi SSP) ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है.

हरियाणा में मंगलवार को अवैध खनन की जांच करने गए एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की डंपर (Haryana DSP murder) से कुचलकर हत्या कर दी गई. अब ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है. यहां राजधानी रांची में मंगलवार रात को एक महिला सब-इंस्पेक्टर (Ranchi sub-inspector mowed) को वाहन चेकिंग के दौरान कुचल दिया गया और उनकी मौत हो गई.

संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं. मामले में रांची के एसएसपी (Ranchi SSP) ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है.

आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज
मामले में रांची के एसएसपी ने बताया कि संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मृत्यु हो गई. वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थी. आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है. मंगलवार को ही हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया.

तावडू के डीएसपी ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला. डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए. पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Exit mobile version