भिलाई। दुर्ग में चोरी का मामला सामने आया है। मैरिज पैलेस से महिला का बैग पार होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई किया है।

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि रामनगर सुपेला निवासी सोनाली साहू 23 मई को छोटी बहन यामिनी साहू की शादी में उरला स्थित राम मैरिज पैलेस दुर्ग में पहुची थी। अपना सामान पैलेस के कमरे में बैग के भीतर रखी थी। महिला जब स्टेज के पास पहुची थी तब महिला का सामान अज्ञात ने पार कर दिया। बैग के भीतर सोने का रानी हार, नेकलेस, 3 नग सोने का टाप्स था। जिसकी कीमत 55 हजार रुपए आंकी गई।

