SBH में ‘वुमेन सेफ्टी कॉन्क्लेव’ का आयोजन, महिलाओं की सुरक्षा पर हुई चर्चा

रायपुर। साई बाबा हॉस्पिटल और उषा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ‘वुमेन सेफ्टी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता फैलाना था। वक्ताओं ने महिलाओं के शोषण के मामलों और उसके बचाव पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राकेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि साहिफा शेबली उर्मिला सेनगुप्ता और राजश्री मिश्रा शामिल हुए। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. आशीष महोबिया, डॉ. स्वाति महोबिया एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राकेश गुप्ता ने महिलाओं के शोषण के मामलों और उसके बचाव पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि साहिफा शेबली ने महिलाओं की सुरक्ष पर बात की। उर्मिला सेनगुप्ता ने घरेलू हिंसा पर चर्चा की।

Exit mobile version