साई कॉलेज भिलाई की महिला टीचर्स ने बांधी BSF जवानों को राखी… जवान भाइयों ने अपने घर पर वीडियो कॉल करके अपनी टीचर बहनों से परिवार को मिलाया

भिलाई। साई कॉलेज, सेक्टर 6 भिलाई के यूथ रेड क्रॉस कमिटी व कॉमर्स एवं मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा बीएसएफ के जवान भाइयों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। साईं महाविद्यालय प्रबंधन की तरफ से प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी और डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने बीएसएफ जवान भाइयों के स्वागत में आशीर्वचन दिए।

भाइयों ने भी अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि वे भले ही अपने परिवार से दूर है लेकिन पिछले कई वर्षो से साईं कॉलेज में आकर रक्षाबंधन मनाने से उन्हें भी अत्यंत प्रसन्नता मिलती है। वह इसे अपना ही परिवार समझते हैं। कुछ जवान भाइयों ने अपने घर पर वीडियो कॉल करके अपनी टीचर बहनों से परिवार वालों को भी मिलवाया और आज के रक्षाबंधन की फोटो साझा की।

साई महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय का एकमात्र उद्देश्य यह है कि आमजन में ये संदेश जाए कि भारत की सीमा पर प्रथम सुरक्षा पंक्ति के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ भारत की प्रत्येक महिला खड़ी है। साई कॉलेज परिवार के सभी प्राध्यापक गण व छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में बढ़कर हिस्सा लिया।

Exit mobile version