KTU में डॉक्यूमेंट्री पर वर्कशॉप: मशहूर फिल्मकार मेघनाथ आखर और अजय टी.जी ने स्टूडेंट्स को फिल्म मेकिंग की बारीकियों को समझाया…शाहिद अली ने कहा- इसी प्रकार और भी कार्यशालाओं का होगा आयोजन

रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं समाज कार्य विभाग एवं अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्यूमेंट्री मेकिंग पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रुप में देश के सुप्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री व फिल्मकार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं समाजसेवक मेघनाथ आखरा एवं छत्तीसगढ़ के फिल्मकार अजय.टी.जी रहे।

मेघनाथ आखरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के वनांचल क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के लोग जंगल को बचाने में जुटे हुए हैं एवं उद्योगपति व सरकार जंगल में मिलने वाले खनिज पदार्थ को निकाल कर उपयोग करने में लगी हुई हैं। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री व फिल्म की बारीकियों से विद्यार्थियों को रुबरु करवाया।

इस अयोजन के दौरान मेघनाथ आखरा ने उनके द्वारा निर्मित 4 डॉक्युमेंट्री फिल्मेॆ दिखाई। मेघनाथ आखरा का जन्म 29 जून 1953 में मुंबई में हुआ था। वे लगातर पिछले 40 वर्षो से समाजसेवा एवं डॉक्युमेंट्री व फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वे लगातार विनाशकारी विकास के खिलाफ लोगों के संघर्ष के साथ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के फिल्मकार अजय टी.जी ने भिलाई इस्पात संयंत्र और एसईसीएल के निर्माण से आम जनता पर हुई तकलीफों पर आधारित फिल्म दिखाई। इस फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को फिल्म मेकिंग की बारीकियों को समझाया। फिल्म देखने के पश्चात छात्रों ने सवाल किया और मेघनाथ आखरा और अजय टी.जी ने उन सभी सवालों के जवाब दिये।

कार्यक्रम में जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में विभाग द्वारा इस तरह के अन्य कार्यशालाओं का आयोजन होता रहेगा ताकि छात्र मीडिया से जुड़े हुए सभी विषयों को बारीकी से समझ सके और अपने जीवन में इस का लाभ ले सके।

कार्यक्रम का सफल संचालन जनसंचार विभाग के विद्यार्थी दामिनी चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यार्थी आलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेंद्र मोहंती, पुरषोत्तम ठाकुर, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि पथिक तारक व विद्यार्थियों के साथ शोधार्थी भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग