भिलाई में टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर वर्कशॉप: CA ब्रांच अंतर्गत सिकासा ने किया आयोजन… मुख्य वक्ता रहे CA कीर्ति जोशी

भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच अंतर्गत सिकासा द्वारा टाइम एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीए कीर्ति जोशी उपस्थित रहे, जिन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान समय का इस्तेमाल कैसे किया जाए, प्रश्नों के लिए कितना समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्ट्रेस और टाइम मैनेजमेंट के तथ्यों को समझाया।

सीए कीर्ति जोशी ने बताया कि ये दो अलग-अलग परिप्रेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण विषय हैं जो हर कोई जीवन में सामना करता है, और विशेष रूप से छात्रों के लिए अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। टाइम मैनेजमेंट एक कुशलता है जो हमें अपने समय को सही तरीके से प्रबंधित करने में मदद करती है। इसके अंतर्गत हम अपने कार्यों को संगठित रूप से पूरा करने के लिए उपयुक्त योजनाबद्धता और तकनीकों का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, टाइम मैनेजमेंट हमें संगठन करने, प्राथमिकताओं को सेट करने, और अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति करने में मदद करता है। वहीं स्ट्रेस रिडक्शन एक महत्वपूर्ण कौशल है जो हमें अपने स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। यह हमारी माइंडसेट को सकारात्मक रखने और अवसरों को बेहतर ढंग से संभालने में मदद करता है।

ब्रांच के चेयरमेन सीए राहुल बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी के जीवन में टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस रिडक्शन बहुत अहम विषय है। टाइम मैनेजमेंट सही रखने के लिए हमें पहले से प्लानिंग, अपनी प्राथमिकताएं और लिमिटेशन्स तय करनी होंगी। वहीं स्ट्रेस से बचने के लिए भी हमें नियमित रूप से एक्सरसाइज करने के साथ स्वयं के लिए समय निकालना पड़ेगा, ध्यान करना आपकी मनसिक स्थिति को स्थिर करने में मदद करेगा। इससे आपको स्ट्रेस को कम करने के लिए शांति मिलेगी और आपकी सोच को सकारात्मक रखने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रांच की पूर्व चेयरमेन सीए पायल जैन सहित बड़ी संख्या में सीए छात्र उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

भिलाई नगर विधानसभा में भाजपा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा:...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा अंतर्गत भिलाई नगर विधानसभा में आज जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं भाजपा प्रत्याशी विजय...

ट्रेंडिंग