श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने कराई हनुमान मंदिर में महाआरती, पार्षद विनोद सिंह भी हुए शामिल…भक्तों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप से मुक्त करने की प्रार्थना

भिलाई। खुर्सीपार जोन-2 के हनुमान मंदिर में शनिवार को भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में किया गया। मंदिर में शाम 6 बजे के पूर्व हनुमान चालीसा व बजरंग पाठ भी किया गया। महाआरती में शाम को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल बना रहा। वहीं मंदिर परिसर में जय श्रीराम व जय वीर हनुमान के जयकारे लगते रहे।

आसपास के हनुमान भक्त व श्रद्धालुओं सहित पार्षद विनोद सिंह भी महाआरती में शामिल हुए। मंदिर में महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं महाआरती के बाद पार्षद विनोद सहित रामजन्मोत्सव समिति के महामंत्री आदित्य टोपा व उपाध्यक्ष समीर जोनी ने भगवान हनुमान से कोरोना के प्रभाव से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इस दौरान भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा, पी. श्यामसुंदर राव समेत आसपास के लोग मौजूद रहें।

Exit mobile version