भिलाई। रुआबांधा क्षेत्र में गाय के पेट में चाकू मारने वाले नशेड़ी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पशु चिकित्सक और पशु सेवक आदर्श राय को मौके पर बुलाकर तत्काल इलाज कर गौ माता की जान बचाई। इस कार्य के लिए यादव ठेठवार समाज ने पशु चिकित्सक एवं भिलाई नगर थाना प्रभारी एवं टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही शाल, श्रीफल, मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।

मंगलवार की सुबह 10:30 बजे दुर्गेश यादव भिलाई नगर जाकर सूचना दी कि उसका पालतू गर्भवती मवेशी गाय को मोहल्ले में आरोपी राम शंकर ने रात लगभग 1 बजे धारदार चाकू से पेट में मार दिया है। चाकू पेट में फंसा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रामशंकर को दुर्ग स्टेशन से हिरासत में लिया, जो भागने की फिराक में था। बाद में घटना स्थल पर पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला। वहीं पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर गाय की जान बचाई।
चर्चा के दौरान थाना प्रभारी राजकुमार देशलहरे ने बताया कि आरोपी पर नए कानून के तहत धारा 325 भारत न्याय संहिता, धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट, धारा 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु अधिनियम के तहत गैर जमानती अपराध दर्ज किया गया है। हमारी टीम (सउनि) राजेश मणि, (प्रधान आरक्षक) प्रेम सिंह, (आरक्षक) हेमेंद्र कुर्रे, अमित वर्मा, इसरार खान, अनिल सिंह भिलाई नगर को अपराध मुक्त करने सतत प्रयत्नशील है, जिसमें हमारे उच्च अधिकारी सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी एवं एसपी जितेंद्र शुक्ला का पूर्ण सहयोग रहता है।
अंत में थाना प्रभारी ने कहा कि यहां लोग शिकायतें लेकर आते हैं पर आप सभी युवाओं ने हमें अपराधियों पर सख्ती एवं नियंत्रण के लिए सम्मानित किया, गौरवान्वित किया एवं हौसला बढ़ाया, जिनके लिए हम सभी हृदय से आपके आभारी हैं। उन्होंने “स्वयं की सुरक्षा अपने हाथ” के तहत सभी को हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता का संदेश दिया। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, महासचिव बिरेंद्र कुमार यदु, कोषाध्यक्ष राजू यादव, सचिव शिव यादव, प्रचार मंत्री जयेंद्र यादव एवं प्रभात कुमार उपस्थित थे।