भिलाई। छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज महिला प्रकोष्ठ भिलाई नगर ने ठेठवार सदन रिसाली में आज तीज मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिरोमणि यदुवंशी भगवान कृष्ण एवं पवित्र श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना से किया गया। इस अवसर पर सामाजिक महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। तीज क्वीन का खिताब विजेता यादव को मिला।

हाउजी प्रतियोगिता में प्रथम वंदना यदु, द्वितीय मिथिला यादव एवं तृतीय अन्नपूर्णा यादव रही। म्यूजिकल गेम में प्रथम माया यदु, द्वितीय शशि यदु एवं तृतीय सरस्वती यादव रही। सांस्कृतिक गतिविधियों में मनमोहक एकल नृत्य की प्रस्तुति तारा यादव, सुषमा यादव, लीना यादव एवं श्रीमती वंदना यदु ने दी।
कार्यक्रम का संचालन अन्नपूर्णा यादव एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सरोज यदु (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) ने किया। कार्यक्रम में वसुंधरा यदु, सविता यादव, मंजू यादव, सरोज यदु, मंजू यादव, सत्यभामा यादव, सरोजिनी मलागर, अमलेश्वरी यादव, गायत्री यादव, अन्नपूर्णा यादव, मधुबाला यादव, रुक्मणी यादव, सुधा यादव समेत बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी।