प्यार होगे चोरी -चोरी से छॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है यासमीन, एलबम में मिले मौके के बाद अब लीड रोल…

भिलाई। छत्तीसगढ में छॉलीवुड बनने से अब यहां के युवाओं और युवतियों का सपना साकार होने लगा है। यहां छॉलीवुड नही बनने से सैकड़ों लोगों का फिल्मों में काम करना सपना सा लगता था और घर से दूर मुंबई जाकर स्ट्रगल करने में भारी दिक्कत थी लेकिन मोर छइंहा भुइंया फिल्म बनने के साथ ही यहां छॉलीवुड की स्थापना हुई और छत्तीसगढ में रहने वाले लोगों का भी अभिनेता और अभिनेत्री बनने का सपना साकार होने लगा है।

आज छत्तीसगढ में अच्छी से अच्छी फिल्मों का निर्माण हो रहा है और फिल्मों में काम करने के लिए यहां के युवक और युवतियों आगे आने लगी है। ऐसी ही छॉलीवुड की एक अभिनेत्री यासमीन जयसवाल है जिनका बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था, वे बचपन से ही डांस की शौकीन थी लेकिन उनको ये विश्वास नही था कि वह एक दिन छॉलीवुड में प्रवेश कर यहां हिरोईन बन जायेगी। बचपन के डांस का शौक एवं छत्तीसगढी गाने का एलबम ने उनके सपने को साकार कर दिया जिसके बदौलत आज वह छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक राजा खान के निर्देशन में बनी फिल्म प्यार होगे चोरी के माध्यम से छॉलीवुड में प्रवेश करने जा रही है जिसमें इनके हिरो आकाश सोनी है, यह फिल्म भी शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है।

छॉलीवुड एक्ट्रेस ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि फिल्मों में काम करने का शौक मुझे बचपन से था लेकिन कभी सोची नही थी कि मैं कभी फिल्म में हिरोईन की भूमिका निभा सकूंगी। शक्ति जिला के हसौद पिरदा की रहने वाली यासमीन जैसवाल ने आगे बताया कि मैं स्कूल और कॉलज के कार्यक्रमों में डांस करती थी

उसके बाद मुझे छत्तीसगढी गानों का एलबम में मुझे अवसर मिला। इसी दौरान एस एस प्रोडक्शन के बेनर तले बनी छत्तीसगढी गाने का एलबम तोरे ही ख्याल मा आया जिसमें मेरे अपोजिट प्रितम साहू थे और यह एलबम सुपरहीट रही उसके बाद मुझे छत्तीसगढी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिलने लगा।

इसी दौरान छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक राजा खान जिनकी अभी घरौंदा फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, अपनी अगली फिल्म झिटकु मिटकी बना रहे थे उनसे मेरी मुलाकात हुई और झिटकू मिटकी में मुझे हिरोईन के सहेली का किरदार निभाने का मौका दिया और अभिनय के कुछ विशेष टिप्स बताये, उसके बाद वे अपनी अगली फिल्म प्यार होगे चोरी चोरी बना रहे थे, उन्होंने अचानक मुझे इस फिल्म में हिरोईन की भूमिका करने का आफर दे दिया। पहले तो मै हिचकिचा रही थी लेकिन राजा खान ने मेरा हौसला अफजाई करते हुए इस फिल्म में मुझसे इतना सरल तरीके और अच्छे के काम करवा लिये कि मुझे पता ही नही चला।

एक प्रश्र का उत्तर देते हुए यासमीन ने कहा कि इस लाईन में मैँ अपना रोल मॉडल प्रसिद्ध अभिनेत्री लवली खान को मानती हूं, वह एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस है और सभी प्रकार के रोल करने में निपुण है ओैर उनके काम में परफेक्टनेस और नेचुअरल्टी दिखाई देती है। लवली जी अपने साथ काम कर रहे सभी कलाकारों और सभी लोगों का पूरा सपोर्ट और हौसला अफजाई करती है और मैँ झिटकु मिटकी में उनके साथ और राजा खान के साथ काम करके उनसे अभिनय की बहुत सी बारीकिया सीखी। फिल्म प्यार होगे चोरी चोरी बहुत ही अच्छी लव स्टोरी और पारिवारिक फिल्म है, और यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

ट्रेंडिंग