भिलाई के इन युवाओं पर आपको गर्व होगा…कैंसर पीड़ित मरीज के लिए रात में किया O निगेटिव ब्लड का इंतजाम, सिकलीन मरीज के लिए भी दिलवाया खून

– भाजयुमो नेता प्रशम और उनकी टीम ने एक ही दिन में दो लोगों के लिए तत्काल कराया ब्लड का इंतजाम

– आशीर्वाद ब्लड बैंक बना बेहतर कार्य की गवाही

भिलाई। कहते हैं न हर जरूरतमंद की मदद के लिए कोई न कोई सामने आ ही जाता है। अच्छे काम के लिए कड़ियां एक-दूसरे से जुड़ती जाती और बेहतर काम की नींव डल जाती है। कुछ ऐसे ही अच्छे और समाज को बदलने की दिशा में बेहतर काम करने वाले भिलाई में युवाओं का एक ग्रुप है। जो ब्लड डोनेट कर और ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को मौका देकर समाज में बेहतर काम कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं भिलाई के रहने वाले प्रशम की। प्रशम और उनकी टीम ब्लड डोनेट में माहिर हैं और जरूरतमंदों को समय पर खून दिलाकर लोगों की जान बचा रहे हैं।

गुरुवार को भी प्रशम और उनकी टीम ने आशीर्वाद ब्लड बैंक में ब्लड दिवालकर दो जिंदगियों के चेहरे पर मुस्कान ले आई। दोनों अब सुरक्षित और स्वस्थ हैं। प्रशम ने कहा कि, हम लगातार लोगों की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेशन की दिशा में काम कर रहे हैं। सेक्टर-9 अस्पताल, जिला अस्पताल, निजी अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में खून की आवश्यकता होने पर तुरंत इंतजाम कराया जाता है। हमारा नंबर हर अस्पताल में है। ब्लड की जरूरत होने पर लोगों के कॉल आते हैं और कोशिश होती है कि बिना देरी किए ब्लड का इंतजाम हो जाए।

कैंसर पीड़ित के लिए रात में कराया ओ-निगेटिव ब्लड का इंतजाम
रायपुर एम्स में कैंसर का उपचार करा रहे मरीज के लिए प्रशम और उनकी टीम ने ओ निगेटिव ब्लड का इंतजाम किया। गुरुवार रात को तकरीबन 8 बजे खून के लिए फोन आया और प्रशम ने रात 9 बजे ब्लड डोनर का इंतजाम कर लिया। ब्लड डोनेट करने वाले प्रताप वर्मा ने जरूरी प्रक्रियाओं को पूरी किया और कैंसर पीड़ित के लिए ओ-निगेटिव ब्लड का इंतजाम कराया। उनकी इस पहल के लिए मरीज के परिजनों ने प्रशम और ब्लड डोनेट करने वाले प्रताप वर्मा का आभार माना है।

सिकलीन पीड़ित की चिंता हुई दूर, लड़की ने पिता की याद में डोनेट किया ब्लड
सिकलीन से पीड़ित दीक्षा की जान दिव्या सिंह ने ए पॉजिटिव ब्लड देकर बचाई है। दिव्या ने यह डोनेशन का फैसला जान बचाने और अपने स्व. पिता शशिभूषण सिंह के जन्म जयंती के अवसर पर लिया। दुर्ग की रहने वाली दिव्या को प्रशम दत्ता ने कॉल किया था। प्रशम ने बताया था कि दीक्षा को खून की जरूरत है। वह सिकलीन से ग्रसित है। यह सुनते ही दिव्या आशीर्वाद ब्लड बैंक प्रशम के साथ पहुंची। जहां जरूरी जांच, प्रक्रिया और औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद जरूरतमंद दीक्षा को खून देकर राष्ट्र और समाज के प्रति बेहतर योगदान देते हुए उत्कृष्ठ भूमिका निभाई।

दिव्या का कहना है कि, उनके पिता की जन्मजयंती को खास बनाने के लिए इससे अच्छा काम कुछ नहीं हो सकता। मैं सभी से अपील करती हूं कि जन्मदिन, पुण्यतिथि, जन्म जयंती या अन्य कोई दिवस या दिन को खास बनाने के लिए ब्लड डोनेट करते रहे। ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। प्रशम और उनकी टीम को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अशोका बिरयानी विवाद: डिप्टी सीएम विजय शर्मा के आदेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित मशहूर अशोका बिरयानी के गटर में कल दो लोगों की लाश मिली थी। जिसके बाद से अशोका...

बस्तर में वोटिंग जारी: मंत्री, PCC चीफ, कांग्रेस प्रत्याशी...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का चुनाव चल रहा है। बस्तर में मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क...

दुर्ग। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया। नागरिकों को संबोधित...

CG में कांग्रेस को फिर से झटका: लोकसभा चुनाव...

CG में कांग्रेस को फिर से झटका बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस के कई नेता इस्तीफा देते जा रहे है। और लगातार भाजपा में...

ट्रेंडिंग