दुर्ग। दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नगपुरा के पास टेमरी गांव में हत्या की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि, छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को ही मौत के घात उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह तकरीबन 10 बजे ये वारदात हुई। घटना में मृतक बड़े भाई की पहचान राजेश बारले के रूप में हुई है। अपने बड़े भाई को जान से मारने के बाद आरोपी छोटे भाई ने खुद ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर DIAL-112 की टीम पहुंची। आरोपी ने लोहे के सब्बल से मर्डर किया है। बताया जा रहा है कि, दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता था। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
