आपका विधायक आपके द्वार: MLA का दिखा नायक अंदाज… स्कूटी से वार्ड संपर्क में निकले रिकेश, 5 घंटे किया जनसम्पर्क… वार्डवासियों के समस्याओं का ऑन द स्पोर्ट किये निराकरण

भिलाई नगर। विगत 15 अप्रैल को प्रारंभ स्कूटी से वार्ड संपर्क अभियान में विधायक रिकेश सेन रविवार की सुबह लगभग 5 घंटे वार्ड-1 खमरिया जुनवानी में रहे। इस दौरान उन्होंने समस्याओं का जहां तत्काल निराकरण किया वहीं कुछ दीगर समस्याओं के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।

पौनी पंसारी चबूतरा नशा और ताश का अड्डा
आज खमरिया ग्राम के बाजार चौक पर स्थित पौनी पंसारी चबूतरे पर शिकायत बाद विधायक रिकेश सेन ने तत्काल बुलडोजर चलवा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह चबूतरा बारात के जनवासा समेत गांव की अन्य बैठकों के काम आता था मगर अब इन चबूतरों पर देर रात तक आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। लोग यहां शराब सेवन करते हैं, जुआं खेलते हैं जिससे आसपास के रहवासियों समेत बहू बेटियों को काफी दिक्कतें होती हैं।

महिलाओं ने ही खोला मोर्चा, चला बुलडोजर
खमरिया में महिलाओं ने विधायक को बताया कि गांव के ही कुछ लोग पौनी पंसारी चबूतरे में नशा करते हैं इसलिए यह अनुपयोगी और अवैध गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। विधायक रिकेश सेन ने तत्काल बुलडोजर मंगवा कर चबूतरा तुड़वा दिया है। चबूतरे पर लगा डोम शेड निकालकर उन्होंने मुक्तिधाम में लगाने के निर्देश दिए।

मुक्तिधाम में कचरा डंप रोका, टूटेगा कांजी हाउस
खमरिया गांव भ्रमण के दौरान नागरिकों ने बताया कि यहां के मुक्तिधाम में कचरा डंप हो रहा है। विधायक ने तत्काल‌ पहल कर निगम स्वास्थ्य अधिकारी को वहां ट्रेचिंग ग्राउंड न बनाने के निर्देश दिए। खमरिया गांव में ही लगभग 10 हजार वर्गफुट पर पूर्व में बनाया गया कांजी हाऊस वर्षों से बंद पड़ा है। विधायक सेन ने उसे डिस्मेंटल कर इस स्थान पर सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन बनाने के निर्देश देते हुए तत्काल 30 लाख रूपये की घोषणा की जिससे ग्रामीणों ने हर्ष जताते हुए विधायक सेन का आभार व्यक्त किया।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब, गंजेड़ियों पर भी नकेल
विधायक रिकेश सेन से वार्ड की महिलाओं ने बताया कि खमरिया गांव के ही लगभग डेढ़ दर्जन लोग हैं जो शाम होते ही चौक चौराहों पर शराब व गांजा सेवन करते देखे जा रहे हैं। इनकी वजह से युवा वर्ग भी ग़लत रास्ते पर जा रहा है इसलिए इनको रोकना बहुत जरूरी है। विधायक सेन ने तुरंत ऐसे लोगों की जानकारी ग्रामीणों से लेकर उन्हें सूचीबद्ध किया और स्मृति नगर चौकी प्रभारी से चर्चा कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि चूंकि चिन्हित लोग खमरिया के ही हैं इसलिए ग्रामीणों से रायशुमारी के बाद ऐसा एक्शन लिया जा रहा है। शराबी और जुआरियों पर ऐसी कार्रवाई से इन पर रोक लगेगी।

महिला – ये बोरिंग हटा कर दूसरी जगह रखवा दीजिए
वार्ड भ्रमण के दौरान एक महिला ऐसी भी मिली जो बोरिंग उठा के दूसरी जगह रखवाने की मांग विधायक से करने लगी। महिला ने बताया कि पानी सुबह या रात को आता है, इस समय बोरिंग के सूनसान और अंधेरे के चलते कुछ लोग वहां नशा करते हैं, ऐसे में महिला अकेले वहां पानी भरने जाने से डरती हैं पर मजबूरन जाना पड़ता है इसलिए बोरिंग को यहां से बाजार चौक के मैदान में अभी शिफ्ट करवा दीजिए। काफी समझाने के बाद विधायक रिकेश ने बोरिंग गाड़ी बुलवाई और भूमिपूजन कर मैदान में बोर खनन शुरू करवाया।

गली में बह रही थी कच्ची नाली, हैरान हुए विधायक
खमरिया गांव की गली में कच्ची नाली से लोग जहां काफी परेशान दिखे वहीं विधायक खुद हैरान हुए। उन्होंने तत्काल निगम अधिकारी से चर्चा कर तत्काल सुव्यवस्थित पक्की नाली का काम शुरू करवाने निर्देश दिए। इस दौरान कुछ महिलाओं ने पीएम आवास, राशन, स्वास्थ्यगत परेशानियों से विधायक को अवगत कराया जिसका उन्होंने मौके पर ही निराकरण किया। दिव्यांश नामक लड़के के पिता ने शिकायत करी कि उसके बेटे को आत्मानंद स्कूल में एडमिशन देने से मना कर दिया गया है। विधायक सेन ने शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर तत्काल इसे संज्ञान में लेकर बच्चे को एडमिशन दें तथा शिक्षा से वंचित रख गुमराह करने वाले जिम्मेदार पर कार्रवाई करें।

रास्ते में मिली मुर्गियों से भरी गाड़ी, बैटिंग भी की
जुनवानी खमरिया रोड पर रविवार को 18 नंबर रोड कैंप की दुकानों में कटने लाई जा रही मुर्गियों की गाड़ी वैशाली नगर विधायक ने रूकवा दी। उन्होंने ब्रायलर फार्म से आ रही इस गाड़ी के ड्राइवर से मुर्गियों की गिनती करवाई और उसका कुल भाव जान कर ड्राइवर को रूपये दिए और कहा कि सभी मुर्गियों को किसी खेत खलिहान में जाकर छोड़ देना। उन्होंने कहा कि मेरे इस प्रयास से कुछ मुर्गियों को जीवनदान मिल जाएगा। इसके बाद जुनवानी के एक छोटे से मैदान में गली क्रिकेट खेल रहे युवाओं को देख विधायक ने स्कूटी रोकी और उनका पुराना बैट देख उन्हें नया बैट, बाल लेने कुछ रूपये दिए। विधायक ने यहां 2-3 बाल बैटिंग की और आगे बढ़ गए।

कॉलेज और मंदिर के पास चिकन कार्नर देख हुए नाराज़
कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज और शिव मंदिर से लगे हुए मैदान में चिकन चिल्ली की दुकान देख जहां वैशाली नगर विधायक नाराज़ हुए वहीं लोगों की शिकायत पर खमरिया में संचालित ओयो होटल की जांच के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। लोगों ने शिकायत करी कि मंदिर और कॉलेज के पास चिकन ठेले की वजह से मैदान में जमघट होती है, लोग यहां शराब सेवन करते हैं। ठेले में चिकन ही नहीं शराब भी बिकती है। मना करने पर आसामाजिक तत्व मारपीट को उतारू रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ओयो होटल में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं और युवा वर्ग दिशाविहीन हो रहा है। विधायक सेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिहायशी एरिया में ओयो को कामर्शियल अनुमति मिली है या नहीं, इसके सभी दस्तावेज जांच कर कार्रवाई करें।

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा समेत विकास कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायजी द्वारा सुशासन तिहार शुरू किया गया है। इसी तारतम्य में वैशाली नगर विधानसभा के सभी 37 वार्डों में क्रमबद्ध रूप से मैंने स्कूटी यात्रा प्रारंभ की है। जिसके तहत 15 अप्रैल से वार्ड-1 जुनवानी खमरिया में लगभग एक सप्ताह तक घर-घर पहुंच कर मैं वार्ड की समस्या के समाधान का प्रयास कर रहा हूं। साथ ही वार्ड के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाईट सहित सभी शासकीय योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा की भी जानकारी लेने के लिए मैं वार्ड संपर्क अभियान में निकला हूं। क्षेत्र की जनता ने ही हमें जनप्रतिनिधि चुना है और उनकी चिंता करना ही भाजपा के प्राथमिक सेवा का उद्देश्य भी है इसलिए आमजन की समस्या के समाधान तथा केंद्र और राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को लेकर वो वार्ड में घर-घर सम्पर्क कर उनसे मुलाकात कर रहे हैं।