छत्तीसगढ़ में होने वाला है यूथ कार्निवल- 2023: फिल्म मेकर सौरभ, लल्लन टॉप के जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी से लेकर मैनेजमेंट गुरु रघुरामन रहेंगे मौजूद, युवाओं को एजुकेशन और करियर का बेहतरीन अनुभव मिलेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द एजुकेशन और करियर का बड़ा उत्सव होने वाला है। यह आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में होने वाला है। मायएफएम यूथ कार्निवल 2023 का यह आयोजन तीन होने वाला है। 1 से 3 जून को होने वाले इस कार्निवल में युवाओं को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

करियर ऑप्शन्स के लिए मायएफएम लाया गया कार्निवल 2023। भिलाई और बिलासपुर के शहरों के छात्र भी जानकारी ले सकते हैं। कार्निवल में करियर सेशंस, एजुकेशन काउंसलिंग, वर्कशॉप्स और ऑन स्पॉट एडमिशंस के साथ स्कालरशिप ऑप्शंस भी होंगे।

तीन दिन तक चलने वाले इस यू यूथ कार्निवल में एजुकेशनिस्ट सुपर 30 के आनंद कुमार, मशहूर मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन, फिल्म मेकर सौरभ वर्मा, यूथ के बीच फेमस कॉमेडियन रवि गुप्ता, जर्नलिस्ट, एडिटर ऑफ़ द लल्लन टॉप और इंडिया टुडे हिंदी के सौरभ द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही प्रदेश भर से कई स्पीकर्स, मोटिवटर्स, काउंसलर्स और यूनिवर्सिटीज यूथ कार्निवल में शामिल होंगे। म्यूजिकल बैंड भी इस दौरान मौजूद रहेगा।

इंवेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इसके लिए 7772 943943 नंबर पर वाट्सएप करें। स्टाल बुकिंग के लिए 9009987711 पर कॉल करें।

(कंटेंट सोर्स – भास्कर.कॉम)

Exit mobile version