भिलाई। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन कोरोनाकाल में सादगीपूर्वक मनाया। यह समारोह चैम्बर के प्रदेश मंत्री मनोज बख्त्यानी की अगुवाई में मनाया गया। चैंबर के प्रतिनिधियों ने उनके निवास स्थान सेक्टर 5 पहुंचकर बुके भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर बख्त्यानी ने कहा कि उनके महापौर काल में चैम्बर को अत्यधिक सहयोग मिला। उसके सान्निध्य में चैंबर को आगे भी सहयोग मिलता रहेगा। वहीं भिलाई युवा चैंबर अध्यक्ष अंकित जैन ने भी दीर्घायु व सुखद जीवन जीने की मंगल कामना के साथ उनको बधाई दी।
बधाई देने वालों में चैंबर के महामंत्री अंकुर शर्मा, कोषाध्यक्ष अक्षय गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी रवि विजवानी, अजय खत्री व सांस्कृतिक प्रभारी गुलशन कपूर, सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।