भिलाई। युथ कांग्रेस भिलाई द्वारा भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग को खुर्सीपार और टाऊनशिप एरिया के विभिन्न दिक्कतों पर ज्ञापन सौंप उन्हें ठीक करने की मांग की गई है।
- खुर्सीपार और टाऊनशिप के बैक लाइन की सफाई
- खुर्सीपार और टाऊनशिप के जर्जर हो चुके मकानों की मरम्मत
- BSP छेत्रो के सड़को नालियों की मरम्मत

जिसमे मुख्य रूप से भिलाई जिला अध्यक्ष विभोर दुर्रकर, भिलाई शहर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, जिला महासचिव भास्कर दुबे, जिला महासचिव प्रिंस, जिला महासचिव एकांत साहू, विधानसभा महासचिव संजय चौधरी, विधानसभा महासचिव मेहंदी, युवा नेता मन्ना खान, राहुल मिश्रा, विशेष गौतम, राज,स तनाम, सागर, वेंकट, अनमोल, शुभम शर्मा, अभय सिंह के साथ सैकड़ों युवा कांग्रेसी मौजूद थे।