CG – SDM ऑफिस के सामने युवक ने खाया जहर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

SDM ऑफिस के सामने युवक ने खाया जहर

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां के SDM दफ्तर के सामने युवक ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि, युवक पेशी में आया हुआ था। एसडीएम ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यह मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगतू टंडन पेशी में आया था। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर उसकी सुनवाई होनी थी। लेकिन उसने जहर खा लिया। एसडीएम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद हैं।

Exit mobile version