दुर्ग-भिलाई। दुर्ग में सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। दरहसल नेशनल हाईवे 53 में कुम्हारी साई मंदिर के पास दो बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हुए। राहुल की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है जिसका इलाज सुपेला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक AIIMS रायपुर से अपने दादा का इलाज करा कर अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक चालक उछल कर सामने जा रही पिकअप से टकराया और रोड में गिर गया। जिस कार ने बाइक को ठोकर मारी उसी ने युवक को कुचल दिया और कार चालक मौके से कार के साथ फरार हो गया। हादसे के बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दर्दनाक हादसे को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुपेला निवासी राहुल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। ये मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र है।