विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान, युवाशक्ति संगठन बोरसी संबद्धता नेहरू युवा केंद्र ने किया शिविर का आयोजन

भिलाई। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर युवाशक्ति संगठन बोरसी संबद्धता नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) जिला – दुर्ग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का पांचवा वर्ष आयोजन माँ कर्मा सामुदायिक भवन बोरसी में किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अतिथिगण, जितेंद्र साहू (समाज सेवी), सूरज साहू (फाउंडर रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब), विकास जायसवाल (आशीर्वाद ब्लड बैंक), जितेंद्र साहू (जिला पंचायत सदस्य) व मुकेश साहू (युवा प्रकोष्ठ जिला दुर्ग), प्रशान्त साहू (अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ दुर्ग) सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में 4 घंटे में कुल 34 यूनिट रक्तदान हुआ व लगभग 50 लोगो ने निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। आयोजन में 11 नए रक्तदाताओं का सृजन हुआ, व 5 महिलाओ द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही प्रिंस साहू एवं ममता साहू (पति-पत्नी) ने रक्तदान किया। अन्य युवा व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में युवाशक्ति संगठन बोरसी के अध्यक्ष व रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छ.ग .के दुर्ग संभाग के संयोजक प्रशान्त साहू व सक्रिय युवा सदस्यगण चाणक्य साहू , कन्हैया साहू,सुशील साहू,मनीष पटेल,वेद साहू,विजय साहू,दुष्यंत साहू,सुरेंद्र साहू,मेष साहू,बसन्त साहू, खिलेंद्र साहू, नरोत्तम साहू,ललेश्वरी साहू जीविका यूथ क्लब व स्व सहायता समूह बोरसी,युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग,नेहरू युवा केंद्र दुर्ग, श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version