दुर्ग। दुर्ग के शिवनाथ नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। मामला महज एक हादसा है या युवक ने सुसाइड किया है इसकी जाँच पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ओंकार पटेल, पिता दुकालू पटेल, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्ली, धमधा के रूप में हुई है। घटना धमधा थाना क्षेत्र का है। SDRF को जैसे ही युवक की डूबने की खबर मिली है। रेस्क्यू टीम तुरंत घटना स्थल पहुंची। एसडीआरएफ के जवान इंद्रपाल यादव ,राजकुमार यादव डीप ड्राइविंग कर बड़ी मशक्कत के बाद युवक के डेड बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस सौंप दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांचमें जुटी है।
दुर्ग में नदी में डूबा युवक: SDRF ने शिवनाथ नदी से निकाला युवक का शव… हादसा या आत्महत्या? पुलिस कर रही जाँच; देखिए VIDEO
— BHILAI TIMES (@bhilaitimes) February 11, 2024
पूरी खब पढ़िए :- https://t.co/A5OBw14dOL#durg #Chhattisgarh @PoliceDurg pic.twitter.com/uHpL0aEQd6